टाटा नेक्सॉन CNG बनाम पेट्रोल वेरिएंट:दोनो में क्या है अंतर
2024,लास्ट सितंबर में launch होने जा रहा है टाटा नेक्सॉन CNG, ये भारत में पहला CNG SUV होगा जिसमे टार्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ही शामिल होगा यह नया वेरिएंट पर्यावरण के लिए और ग्राहकों के लिए एक सही विकल्प है ये पेट्रोल वेरिएंट से इसमें ज्यादा कोई अंतर देखने को नहीं मिलेगा आइए, देखते है इन दोनो कारो में प्रमुख अंतर
इंजन और प्रदर्शन
टाटा नेक्सॉन पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर टार्बोचार्ज पेट्रोल इंजन है जो 120 PS पावर और 170 NM टॉर्क उत्पन करता है इसमें मैनुअल,AMT, और DCT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिलता है जो ड्राइविंग को और भी बेहेतर बनाता है
वही, टाटा नेक्सॉन CNG में वही इंजन मिलेगा जो पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है 1.2 लीटर टार्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इस इंजन को CNG के लिए Tune किया जाएगा CNG varient में पावर और टॉर्क कम हो सकता है अभी तक इसका सटीक जानकारी नहीं है की पावर और टॉर्क कितना होगा लेकिन उम्मीद है की 110 PS पावर और 153 NM टॉर्क के आसपास देखने को मिलेगा CNG वेरिएंट में 5 - स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आने की संभावना है
फ्यूल एफिशिएंसी
पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज के बारे में बात करे तो इसका वास्तविक रूप से माइलेज लगभग 17किमी/लीटर तक है यही सीएनजी वेरिएंट के बारे में बात करे तो इसका माइलेज पेट्रोल वेरिएंट से अधिक होगा लेकिन इसका पावर और टॉर्क में कमी देखने को मिलेगा इसका माइलेज लगभग 20किमी/kg के आसपास देखने को मिलेगा तो ये सीएनजी वेरिएंट उन लोगो के लिए अच्छा होगा जिन्हें ज्यादा माइलेज चाहिए
फीचर्स
दोनो वेरिएंट एक दम सिमिलर होगी कुछ चीजों को छोड़कर जैसे कीमत,इंजन,माइलेज इत्यादि इन दोनो में 10.25- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,360 - डिग्री पार्किंग कैमरा,वेंटिलेटेड सीट्स,और अन्य तकनीक दोनो में एक ही जैसा रहेगा
कीमत और लॉन्च तिथि
टाटा नेक्सन CNG की कीमत 10.75 लाख से 14.55 लाख के बीच होने की काफी संभावना है इसकी लॉन्च की बात करे तो ये 2024 सितंबर महीने के लास्ट में होने की संभावना है
निस्कर्ष
इन दोनो वेरिएंट में से पेट्रोल वेरिएंट उन लोगो के लिए सही विकल्प है जिन्हे पावर और टॉर्क ज्यादा चाहिए और उन्हें पर्यावरण से कोई मतलब नहीं है और सीएनजी वेरिएंट उन लोगो के लिए है जिन्हे ज्यादा माइलेज चाहिए और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो और सीएनजी नेक्सॉन का सीधा प्रतिस्पर्धा मारुति ब्रेजा सीएनजी से होगा
0 टिप्पणियाँ