Nexon CNG vs Brezza CNG कौन है बेहतर आपके लिए ।
ये दोनो कार अपने आप में बेहतर कार है इन दोनो कारो में बहुत सारे कुछ सिमिलर आपको देखने को मिल जाएगा आइए इन दोनो कारो का कंपेयर करते है ।
Tata Nexon CNG VS Maruti Brezza CNG |
Nexon Design VS Brezza Design:
इन दोनो कार के डिजाइन के बारे में बात करे तो कोई खास अलग डिजाइन आपको देखने को नहीं मिलेगा ये दोनो कार एक जैसे ही देखने पर लगेगे अंदर बाहर से कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा इनमें पीछे CNG बैज और सेंटर कंसोल पर एक CNG बटन है।
Nexon CNG VS Brezza CNG Specification:
Nexon CNG में आपको 1.2 L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो cng और पेट्रोल दोनो पर चलेगी ये 98bhp का पावर और 170 नम का टॉर्क पैदा करती है इसे केवल छह - स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया गया है वहीं Brezza में 11.5 L पेट्रोल इंजन दिया है ये भी cng और पेट्रोल दोनो पर चलेगी ये इंजन 86 bhp का पावर और 121.4नम का टॉर्क पैदा करती है और ये केवल 5- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है ।
Nexon CNG VS Brezza CNG टैंक और माइलेज:
इन दोनो कारो के टैंक और माइलेज के बारे में बात करे तो Brezza का टैंक कैपेसिटी 55 लीटर दिया है और इसका माइलेज लगभग 25.51km/kg दावा किया है और nexon की टैंक के बारे में बात करे तो इसका टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है लेकिन टाटा ने इसका माइलेज नहीं बताया है इस कार का रियल वर्ड माइलेज जो कस्टमर रिव्यू से मिला है ये शहरों में 11.6km/kg और हाइवे पर 17.5km/kg का माइलेज दिया है इन दोनो का एवरेज माइलेज 13km/kg निकल के आता है ।
Nexon CNG VS Brezza CNG स्पेस और पैकेजिंग:
इन दोनो कारो के स्पेस और पैकेजिंग के बारे में बात करे तो nexon सीएनजी में 328 लीटर का बूट स्पेस है जिसमें पैकेजिंग के लिए प्रयाप्त मात्र में जगह दिया गया है ,वहीं Brezza सीएनजी के बारे में बात करे तो इसमें आपको बूट स्पेस बहुत कम देखने को मिलेगा जो पैकेजिंग के लिए प्रयाप्त स्पेस नहीं होगा ,अभी इसपर सुजुकी वालो इसे ठीक करने के लिए कहा है लेकिन अभी तक इसका कोई भी आधिकारिक सोचने नहीं आया है।
Nexon CNG VS Brezza CNG की कीमत:
इन दोनो कारो के कीमत की बात की जाए तो Nexon CNG का कीमत 8.99 लाख रुपया है वहीं Brezza सीएनजी का कीमत 9.29 लाख रुपया है जो Nexon CNG से 30,000 रुपया अधिक है।
निष्कर्ष:
इन दोनो की बात करे तो जिस व्यक्ति को अधिक माइलेज चाहिए तो वे brezza को खरीद सकता है यदि किसी को पावर,bootspace,टैंक कैपेसिटी अधिक चाहिए और कम कीमत पर हो जाए तो आप nexon cng की तरफ जा सकते है।
0 टिप्पणियाँ