"Skoda Kylaq: भारत में लॉन्च, कीमत, विशेषताएँ और पूर्ण स्पेसिफिकेशन"
skoda new kylaq car |
तो दोस्तो स्कोडा ने कई कारों को भर में लॉन्च कर दी है जिन्हें यह पसंद भी किया गया फिर से स्कोडा ने एक नई कार को लॉन्च कर का सोच रहा है जो स्कोडा कयालक के नाम से करने वाला है ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होने वाली है तो हम इस कार के बारे में बात करते है
"Skoda Kylaq: Powertrain
skoda kylaq में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल engine देखने को मिल सकता है जो 114 bhp का पावर और 178 nm का टॉर्क पैदा करेगा इस इंजन के साथ 6 - स्पीड मैनुअल या 6 - स्पीड ऑटोमैटिक ट्रेनों देखने को मिल सकता है
"Skoda Kylaq: Design
स्कोडा की इस नई कार का डिजाइन देखने में बहुत स्टाइलिश होंने वाला है इसके फ्रंट में स्लिप्ट एलइडी हैडलाइट और नया ग्रिल देखने को मिलेगा साथ ही बंपर का डिजाइन भी नया और स्टाइलिश होगा इसके साइड डिजाइन में ओवरहैग्स( कार की पहिए से जितना हिस्सा बहार होता है उसे ओवरहैग्स कहते है, जिससे स्पेस अधिक से अधिक मिलेगा, इसकी बैक डिजाइन की बात करे तो इसमें आपको नया टेल लाइट देखने को मिलेगा ओवरऑल ये बहुत स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देने वाली कार होगी
"Skoda Kylaq: Interior Design"
इस कार का इंटीरियर आपको प्रेमी लुक देगा इस कार में आपको एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है और एक नई डिजाइन का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो Android auto और Apple carplay सपोर्ट के साथ आएगा , इसमें आपको अच्छा सा लेगरूम और हेडरूम मिलेगा आपको adjustable seat देखने को मिल सकता है और साथ ही आपको पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिल सकत है ये कार 5 सीटें में देखने को मिलेगी इससे अधिक सीट भी आ सकता है
skoda kylaq interior |
"Skoda Kylaq: Compatitor"
इस कार के कई सारे कंपटीटर होने वाले है उनके बारे में बात करते है
- mahindra XUV 300: 1.2 लीटर,110 bhp पावर,230 nm टॉर्क "
Maruti Fronx/taisor:1. 0 - लीटर,99 bhp पावर,147 NM टॉर्क"- Hyundai Venue: 1.0 लीटर इंजन,118 bhp पावर,172 NM टॉर्क "
- Kia Sonet: 1.0 - लीटर इंजन,118 bhp पावर, 172 NM टॉर्क:
- Tata Nexon:1.2 - लीटर इंजन, 118 bhp पावर,170 NM टॉर्क"
"Skoda Kylaq: Safety Features"
इस कार के सेफ्टी फीचर की बात करे तो इसमें ABS, EBD,ESC,Airbags, ADAS, Reverse Parking Snsor,Speed Alert Sytem,Seat Belt Reminder, TPMS,ISOFIX Child Seat Mount और हिल होल्ड कंट्रोल जैस फीचर्स आपको देखने को मिल सकता है
"Skoda Kylaq:Price And Launch Date In India"
इस कार की लॉन्च डेट की बात कर तो ये वैश्विक स्तर पर 6 नवंबर 2024 को लॉन्च होने की काफी उम्मीद है और भारत की बात करे तो ये कार 2025 में मार्च या अप्रैल के महीने में लॉन्च होगी इस कार का प्राइस की बात करे तो इसकी संभावित कीमत 8 लाख से 14 लाख रुपए तक है
0 टिप्पणियाँ