"महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन: नई एक्सेसरीज़ और मॉडिफिकेशन के साथ दमदार लुक, कीमत और फीचर्स जानें"
तो दोस्तो अभी कुछ दिनों पहले ही महेंद्र ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बोस एडिशन को लॉन्च किया है, इस कार को 18 अक्टूबर को ही लॉन्च कर दिया गया है, इस कार का नाम अलग है पहले के जो स्कॉर्पियो है उसी को मोडिफाइड करके इसे लॉन्च किया गया है जिसे एक्सेसरी नाम दिया जाता है तो चलिए हम बात करते है इस कार के सभी पहलुओं के बारे में।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन की कीमत
इस कार की सबसे पहले हम कीमत के बारे में बात करते है इसका कीमत 17 लाख से 18 लाख रुपया है इस कार को मोडिफाइड करके दिवाली जैसे त्योहारों के लिए लॉन्च की गई है, वहीं इसकी पुरानी वेरिएंट महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 16.22 लाख से 17.05 लाख रुपया है, इससे बोस एडिशन की कीमत आपको लगभग 75,000 रुपया से 1,00,000 रुपया तक अधिक देखने को मिलेगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन का फीचर्स,एक्सेसरीज,कंफर्ट और दिवाली ऑफर!
इस कार की फीचर्स की बात करे तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में जो जो फीचर्स देखने को मिलता है वहीं इसमें भी रहेगा लेकिन उससे महंगा और प्रीमियम लुक वाला फीचर्स दिया गया है जैसे आप नीचे पढ़े।
- इंजन - इसमें आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 130 bhp का पावर और 300 nm का टॉर्क पैदा करता है जो दोनों कारों में सिमिलर है कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
- ट्रांसमिशन - आपको दोनो में एक ही जैसा ट्रांसमिशल देखने को मिलेगा 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।
- डिजाइन - आपको दोनो में बाहरी डिजाइन में कुछ हद तक फर्क देखने को मिलेगा जैसे जैसे केवल क्लासिक में स्टैंडर्ड डिजाइन दिया गया है जो बिना कोई विशेष क्रोम या ब्लैक आउट ट्रिम के वही बोस एडिशन में आपको ब्लैक आउटग्रिल,डार्क क्रोम डिटेलिंग,ब्लैक पाउडर - कोटेड रियर गार्ड और विशेष बोस एडिशन बेंजीन देखने को मिलेगा।
- इंफोटेनमेंट सिस्टम - इसमें आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम में कुछ फीचर्स ऐड किए गए है बाकी सब कुछ एक ही जैसा देखने को मिलेगा, इन दोनो में 9 - इंच का टच - स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
- इंटीरियर - इसमें आपको कुछ हद तक कंफर्ट को बढ़ाया गया है पहले वाली कार से पहले वाली में आपको अपहोल्स्ट्री से जायद प्रीमियम और आरामदायक अपहोल्स्ट्री दिया गया है इस कार में और कुछ आराम के लिए बोस एडिशन में बदलाव किए गए है यही बदलाव किया गया है और कुछ जायदा बदलाव आपको देखने को नहीं मिलेगा।
- कंफर्ट कीट - आपको इंटीरियर में बताया गया है वहीं इसमें क्या क्या बदलाव किए गए है उसके बारे में बात करेंगे तो आपको इसमें लंबी यात्रा को करने के लिए कुशन दिया गया है सीट में यानी कि सीटिंग पोजीशन में बदलाव करना,साथ ही आपको गर्दन में दर्द न हो इसके लिए आपको नेक पिलो दिया गया है और सीट पर स्कॉर्पियो का बेंज दिया गया है, जो सीट को लुक के साथ आराम भी देता है ऐसा डिजाइन किया गया है ऐसे ही कुछ बदलाव किए गए है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन दिवाली ऑफर!
इस कार पर दिवाली ऑफर की बात करे तो आपको कोई कैश डिस्काउंट की बात नहीं कहा गया है बल्कि इस कार को खास कर दिवाली के लिए ही लॉन्च किया गया है,और इसका जो कीमत है उसी में ऑफर दिया गया है आप कुछ हद तक एक्सेसरीज का फायदा उठा सकते है, लेकिन ये डीलरशिप पर निर्भर खरता है यानी कि आप सीधा समझ ले कि ये एक नई कार है जो दिवाली के लिए खास कर लॉन्च हुई है, और आप इस कार को 31 अक्टूबर 2024 तक बुकिंग कर सकते है उसमें बाद आप इसे बुक नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये कार 18 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी जिसे 31 अक्टूबर तक का लोगो को समय दिया गया है,तो यदि इस नई कार को लेना है तो जाइए और बुक कीजिए यदि नहीं लेना है तो कोई बात नहीं बाद में कोई और कार को ले लीजिएगा, धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ