टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में वृद्धि: जानें नए वेरिएंट्स और कारण
तो दोस्तो, टोयोटा द्वारा हाल ही में टोयोटा किलोसकर ने अपनी इनोवा क्रिस्ट पर कीमतों में की बढ़ोतरी और क्योंकी इसपर आज हम चर्चा करेंगे। इससे पहले, जान लेते है कि क्या सभी वेरिएंट पर दामों में बढ़ोतरी हुई है, तो दोस्तो सभी वेरिएंट में नहीं कुछ चुनिंदा वेरिएंट का ही कीमत बढ़ी है, तो चलते है इस प्रशन पर चर्चा करते है।
Toyota Inovva Crista: किस किस वेरिएंट पर कीमत बढ़ा हुआ है
इस कार के चार वेरिएंट है जिसे नीचे प्वाइंट में लिखा जा रहा है।
- GX
- GX Plus
- VX
- ZX
इन सभी वैरिएंट में सात और आठ सीटों वाला विकल्प देखने को मिलता है। और दोस्तो अब आता है, कि किस वेरिएंट पर कितना कीमत बढ़ा है,तो GX Plus कि कीमतों में बढ़ोतरी किया गया है, जो इसके कीमत पर 10,000 रुपए बढ़ाया गया है। इसके, सात सीटर की बात करे तो पहले उसकी कीमत 21.39 लाख थी"और अब 21.49 लाख रुपया हो गया है और आठ सीटर की बात करे तो उसका पहले का कीमत 21.44 लाख रुपया था। और अभी का कीमत 21.54 लाख रुपया है, जो 10,000 रुपया बढ़ाया गया है।
Toyota Inovva Crista: क्या है इसका बढ़ने का कारण
सीधा सीधे बात करे दोस्तो तो ये एक रणनीति है क्योंकि इसकी मागे बढ़ी है लग कलह रहे है कि स्टील का दाम बढ़ा है। और कई चीजों का दाम बढ़ा है, तो ये चीज सभी कार कंपनी के सभी कारों पर होनी चाहिए। बल्कि दोस्तो, हमें इससे मालूम चलता है कि इस कार को एक अलग ही जगह दिया जा रहा है, या इसके VX और ZX वाली कार जायदा नहीं बिक रही है इसी लिए भी हो सकता है, क्योंकि उनका कीमत GX से ज्यादा है, तो ये दोस्तो मुख्य कारण है और भी कारण हो सकते है लेकिन इन दोनो कारण ही हमें लगता है।
0 टिप्पणियाँ