मारुति सुजुकी ने रचा रिकॉर्ड, अक्टूबर में अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री
दोस्तो, मारुति सुजुकी ने अक्टूबर के महीने में काफी ज्यादा बिक्री की अपने कारों को क्योंकि उन सभी कारों पर काफी ज्यादा चित्र मिल रहे थे दिवाली ऑफर में आपको 2.3 लाख रु[पाया तक का छूट मिल रह था, तो आइए हम इसके बारे में बात करे है.
मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2024 में 2,06,434 यूनिट्स का बिक्री की, जो कि सबसे अधिक बिक्री है, पिछले साल की बात करे, तो अक्टूबर में 1,99,2117 यूनिट्स की बिक्री की थी, हालांकि पैसेंजर कार की बिक्री में 5% का कामी आई है, और इस साल पैसेंजर कार 1,59,591 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछली साल इससे अधिक था, 1,68,047 यूनिट्स बिक्री हुई थी.
वहीं टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में 82,682 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की यूनिट से थोड़ा सा कम है, पिछले साल 82,954 यूनिट्स की बिक्री की थी, इसमें कमर्शियल वाहन 34,259 यूनिट्स थी और 48,423 यूनिट्स कार थी.
टाटा मोटर्स की जुलाई और सिप्तंबर के महीने पिछले साल के बिक्री से 13% तक का गिरावट आई है.
निष्कर्ष:
मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में नए रिकॉर्ड बनाए, जबकि टाटा मोटर्स की बिक्री में कोई बड़ा बादलाव देखने को नहीं मिला, जो ऑटोमोबाइल बाजार की नई दिशा को दर्शाती है।
0 टिप्पणियाँ