भारत में छह एयरबैग के साथ स्टैंडर्ड आने वाली सबसे सस्ती कारें
तो दोस्तो, कुछ साल पहले छह एयरबैग्स सर्ग प्रीमियम और महंगे कारों में देखने को मिल रहे थे, लेकिन अब सस्ती कारों में भी आपको छह एयरबैग्स वाली कार देखने को मिल रही है, हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको दस ऐसे कार बताएंगे, जो सस्ता में ही आपको छह एयरबैग्स देखने को मिलो जायेंगे, तो चलिए दोस्तो हम इन कारों के बारे में बात करते है.
हुंडई ग्रांड i10 नियोस:
तो दोस्तो, इस कार में आपको छह एयरबैग्स देखने को मिलेगा, साथ ही आपको इसमें अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा, जैसे ABS,EBD, और रियर पार्किंग सेंसर जैसी फीचर्स देखने को मिल जाएगा, इसकी कीमत की बात की जाए, तो ये 5.92 लाख से 8.56 लाख रुपया एक्स शोरूम कीमत है.
हुंडई एक्सटर:
इस कार में शुरू से ही आपको छह एयरबैग्स देखने को मिलता है, इसका सभी मॉडल्स में आपको छह एयरबैग्स देखने को मिलेगा, इसके साथ इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए है, जैसे ABS के साथ EBD और पार्किंग सेंसर जैस और भी फीचर्स दिए गाए है. इसकी कीमत की बात करे तो 6.13 लाख इसका बेस मॉडल्स का कीमत है, और इसका टॉप मॉडल्स का कीमत 10.43 लाख रूपयता है.
हुंडई ऑरा:
अभी के समय में आपको इसके सभी वेरिएंट में छह एयरबैग्स देखने को मिल जाएगा, लेकिन पहले वाली पीढ़ी में आपको केवल इसके टॉप मॉडल्स में ही छह एयरबैग्स देखने को मिलता था, इसमें और भी अन्य सेफ्टी फीचर्स दिया गया है, जैसे आपको इसमें हाई हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगा, इसके कीमत की बातर करे, तो इसकी बेस मॉडल्स की कीमत 6.49 लाख रुपया देखने को मिल जाएगा, और इसकी टॉप मॉडल की बात करे तो 9.05 लाख एक्स - शोरूम कीमत देखने को मिल जाएगा.
हुंडई i20:
इसके सभी वेरिएंट में आपको छह एयरबैग्स देखने को मिल जाएगा, और इसकी स्पोर्टी वर्जन i20 N Line का भी सभी वेरिएंट में आपको छह एयरबैग देखन को मिल जाएगा, इसकी कीमत की बात करे तो आपको इसका बेस मॉडल्स 7.04 लाख रुपया एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगा, वही इसका टॉप मॉडल्स 11.21 लाख रुपया में देखने को मिल जाएगा.
निसान मैग्नाइट:
अभी जो नई मैग्नाइट आई है, उसमें आपको छह और बैग्स देखने को मिलेगा, पहले वाली मैग्नेट में आपको इतना एयरबैग्स नहीं देखने को मिलता है, इसमें और भी कई सारे और भी फीचर्स मिल जायेगे जैसे 360 डिग्री कैमरा,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ESC( इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) जैसे और भी आपको फीचर्स देखने को मिल जायेगे, इसकी क़ीमत की बात करे तो इसकी बेस मॉडल्स का कीमत 5.99 लाख रुपया है, और इसका टॉप मॉडल्स का कीमत 11.50 लाख रुपया है, ये एक्स - शोरूम कीमत है.
2024 मारुति स्विफ्ट:
इसके चौथी पीढ़ी में आपको छह एयरबैग्स देखन को मिलेगा, जो कि पिछले वाली पीढ़ी में आपको नहीं मिलता है, इसके साथ ही इसमें आपको कई सारे और भी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा, जैसे ABS,EBD,ESC और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगा, इसकी कीमत की बात करे तो, इसकी बेस मॉडल्स आपको 6.49 लाख में देखने को मिल जाएगी, और इसका टॉप मॉडल्स का कीमत 9.59 लाख रुपयता है, ये साबी कीमत (एक्स शोरूम) कीमत है, कोई भी ऑन रोड कीमत नहीं है.
महिंद्रा XUV 3XO:
ये कार अभी कुछ महीना पहले ही लॉन्च हुई है, जिसके डिजाइन से लेकर आपको इसका सेफ्टी फीचर्स काफी अच्छा देखने को मिल जाएगा, इसमें आपको छह एयरबैग्स देखने को मिल जाएगा, इसकी कीमत की बात की जाए 7.79 लाख से 15.49 लाख रुपया (एक्स - शोरूम) कीमत है, ये कार 2025 में इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च होने वाली है, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप जान सकते है, इसका पूरा डिटेल्स, तो आप ज़रूर इस पोस्ट को पढ़ें.
इसे पढ़ें:2025,महिंद्रा XUV 3XO EV: डिज़ाइन, फीचर्स और लॉन्च से पहले की जानकारी
किया सोनेट:
इस कार में आपको छह एयरबैग्स देखने को मिलेगा, और इसमें आपको लेबल 1 Adas फीचर्स देखने को मिलेगा, इसकी कीमत की बात करे तो आपको 8 लाख से 15.77 लाख रुपया (एक्स - शोरूम) कीमत पर मिलेगा.
हुंडई वेन्यू:
इसके भी सभी वेरिएंट में आपको छह एयरबैग्स देखन को मिल जाएगा, इसमें भी आपको लेवल 1 ADAS फीचर्स देखने को मिल जाएगा, इसकी कीमत की बात करे तो 7.94 लाख - 13.53 लाख (एक्स - शोरूम) रुपया पर मिलती है.
टाटा नेक्सॉन:
ये कार भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टाटा की कार है, इसमें आपको छह एयरबैग्स देखने को मिल जाएगा, साथ ही इसने GNCAP में 5 - स्टार की रेटिंग प्राप्त की है, जो आपके फैमिली के लिए बहुत अच्छा विकल्प है, इसकी कीमत की बात की जाए तो आपको ये 8 लाख - 15.50 लाख (एक्स - शोरूम ) कीमत पर देखने को मिल जाएगा.
तो दोस्तो, ये थे, दस छह एयरबैग वाली कार जो आपको सभी कार अंडर 8 लाख रुपया में मिलो जायेगी, तो आप अपने पसंद से इन दस कारों में से किसी एक को चुनना हो तो आप चुन सकते है, आपको ये पोस्ट कैसा लगा, और आपको इन दस कारों मेरे से कौन सी कार पसंद आई और आपके पास इनमें से कौन सी कार है, आप कमेंट में जरूर बताए, और ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप मुझे फॉलो कार सकते है, आपकी मर्जी.
0 टिप्पणियाँ