भारत में पहली बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी: 500 किमी की रेंज के साथ टोयोटा की नई क्रांति

 भारत में पहली बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी: 500 किमी की रेंज के साथ टोयोटा की नई क्रांति

तो दोस्तो, सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर रही है, उसी दौड़ में अब टोयोटा भी 2025 के शुरुआती में एक बजट इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की सोच रही है, जो बजट फ्रेंडली तो होगी ही साथ ही वो अधिक रेंज भी प्रदान करेगी, आइए हम इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर चर्चा करते है.

भारत में पहली बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी: 500 किमी की रेंज के साथ टोयोटा की नई क्रांति


टोयोटा की पहली बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी का अनावरण

ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी के ईवीएक्स प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, टोयोटा और सुजुकी मिलकर गुजरात में सुजुकी के प्लांट में इस इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पाद किया जाएगा, जो ये दोनो कंपनी मिलकर 2025 के शुरुआती में ही एक एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी, अगर आप मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते है.
इस एसयूवी का डिजाइन अर्बन एसयूवी के डिजाइन पर आधारित होगी,इसको 40PL इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर तैयार किया जा रहा है, जो इसको आकर्षक और स्टाइलिश लुक दिया जाएगा, ये एसयूवी अपने डॉनर एसयूवी से थोड़ा अलग होगी, इसमें आपको टोयोटा का फ्रंट ग्रिल, सी - आकर का Drls जैसी डिजाइन देखने को मिलेगा.

टोयोटा की पहली बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी का आंतरिक

अभी तक तो, इसकी इंटीरियर का अभी जानकारी नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है, की इसका इंटीरियर आधुनिक और  आकर्षक बनाया जाएगा, जिसमें एक बड़ा सा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो ड्यूल स्क्रीन सेटअप की साथ आ सकते है, आपको मल्टीपल स्टीयरिंग फंक्शन देखने को मिल जाएगा, आपको इसमें प्रीमियम और आकर्षक सीट अपहोल्स्ट्री, पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिल सकत है.

टोयोटा की पहली बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी का पावर और बैटरी क्षमता

इसमें आपको मारुति का ही बैटरी देखने को मिलेगा, जो 60 kwh का है, जो कि लगभग 500 किलोमीटर का रेंज दी सकती है, जो अधिक रेंज को चाहने वाले लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा, साथ ही आपको ये फ्रंट - व्हील ड्राइव और ऑल - व्हील ड्राइव दोनो विकल्प देखने को मिलेगा, जो विभिन्न स्थिति में आपको इसकी जरूरत पड़ेगी, जिससे ड्राइविंग को और आराम दायक बनाएगा.

टोयोटा की पहली बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी का लॉन्च और कीमत

टोयोटा इस इलेक्ट्रिक कार को 2025 के मिड में लॉन्च करेगा, लेकिन इसका अभी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये बजट फ्रेंडली होगी.
भारत में पहली बजट इलेक्ट्रिक एसयूवी: 500 किमी की रेंज के साथ टोयोटा की नई क्रांति



तो दोस्तो, आपको ये पोस्ट कैसे लगा,आप कमेंट में जरूर बताए, अगर कोई प्रश्न है तो आप पूछ सकते है. 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ