"TOP 5 EV Cars Under 15 Lakh: किसके लिए ये कार है जाने"

 "TOP 5 EV Cars Under 15 Lakh: किसके लिए ये कार है जाने"

तो दोस्तो, इन सभी कारों के बार में बात करेंगे, जिसमें आपको मालूम चलेगा, की किसके लिए ये कार है और किसके लिए नहीं, तो चलिए हम इस कार के बार में बात करते है ये कार कौन कौन से है जो 15 लाख रुपए के अंदर ही मिल रहे है.

आपको इस ब्लॉग में इन चीजों को जानने को मिलेगा:
  • क्या आपके लिए इनमें से कोई अफोर्डेबल कार है?
  • आपके ऑफिस के लिए इसमें से कौन सी कार है?
  • क्या इसमें से ट्रैवलिंग के लिए कोई कार है या नहीं?
  • इसमें से कौन सा कार कम मेंटनेंस और कम कॉस्ट वाली कार कौन है?
इन चारों प्रसनों से इन कारों के बारे में सभी चीज आपको मालूम चल जाएगा.

  1. MG Comet EV
  2. Tata Nexon EV
  3. Tata Punch EV
  4. Tata Tigor EV
  5. Tata Tiago EV
पहले हम इन कारों के बारे में जान लेते है

Mg Comet EV:

  • पावरट्रेन: 41 hp और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
  • रेंज: लगभग 230 किलोमीटर का निकल कर देता है.
  • चार्जिंग:  इसमें आपको स्टैंडर्ड चार्जिंग दिया है जो 0 से 100% 6 घंटे में होता है.
  • कीमत: 7.98 लाख से 10 लाख ex - showroom.

फीचर्स:

  • 10.24 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम.
  • 360 डिग्री कैमरा और ADAS फीचर्स.
  • ड्यूल टोन इंटीरियर और कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी.
"TOP 5 EV  Cars Under 15 Lakh: किसके लिए ये कार है जाने"


Tata Nexon Ev:

  • पावरट्रेन: 127 hp आउटपुट और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
  • रेंज: लगभग 453 किलोमीटर.
  • चार्जिंग: फास्ट चार्जिंग भी दिया है जो 0% से 80% तक 60 मिनिट में चार्ज कर देती है.
  • कीमत: 14 लाख से 19.5 लाख Ex - Showroom Price.

फीचर्स:

  • 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम.
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी.
  • मल्टी - ड्राइविंग मोड.
"TOP 5 EV  Cars Under 15 Lakh: किसके लिए ये कार है जाने"


Tata Punch EV:

  • पावरट्रेन: 75 hp और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
  • रेंज: लगभग 300 किलोमीटर.
  • चार्जिंग: फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो 0 से 80% एक घंटे में होता है.
  • कीमत: 10.99 लाख से 14.49 लाख रुपया.

फीचर्स 

  •  इसमें आपको  7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
  • मल्टी फंक्शन वाला स्टीयरिंग दिया गया है.

Tata Tigor EV:
  • पावरट्रेन: 75 hp और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
  • रेंज: लगभग 300 किलोमीटर.
  • चार्जिंग: फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो 0 से 80% तक 60 मिनिट चार्ज में करता है
  • कीमत: 12.99 लाख अलग अलग जगहों पर अलग अलग कीमत हो सकता है.

फीचर्स 

  • इसमें आपको 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और आपको इसमें इंस्ट्रूमेंटकलस्टर भी दिया गया है.
  • रैन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हैडलाइट और टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है.

"TOP 5 EV  Cars Under 15 Lakh: किसके लिए ये कार है जाने"


Tata Tiago Ev: 

  • पावरट्रेन: 61 hp आउटपुट और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
  • रेंज: लगभग 250 किलोमीटर.
  • चार्जिंग: फास्ट चार्जिंग भी दिया है जो 0% से 100% तक 57 मिनिट में चार्ज कर देती है
  • कीमत: 8.69 लाख से 11.99 लाख रुपए.

फीचर्स:

  • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम.
  • मल्टी - ड्राइविंग सिस्टम.
  • रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम.
"TOP 5 EV  Cars Under 15 Lakh: किसके लिए ये कार है जाने"


तो दोस्तो, अब हम उन पांचों सवालों के बारे में बात करते है, तो दोस्तो आप तैयार है.

क्या आपके लिए इनमें से कोई अफोर्डेबल कार है?

दोस्तो, आपके लिए सबसे सस्ता MG Comet EV और Tata Tiago EV ये दोनो कार हाचबैक है, जो आपके लिए अच्छा है क्योंकि इसमें आपको अच्छे अच्छे फीचर्स भी देखने को मिल रहा है लेकिन अगर आपको बड़ा सा फैमिली के लिए चाहिए, तो दोस्तो ये कार आपके लिए नहीं है,  क्योंकि किसी भी फैमिली में आपको एवरेज 7 से 8 लोग रहते है, लेकिन अगर आपके फैमिली छोटी है 4 या 5 लोग ही है, तो आप इन  कारो को ले सकते है, क्योंकि ये पांचों कार 4 और 5 सीटर कार है, जिसमें mg Comet EV, ये  एक 4 सीटर कार है, और ये कार सिटी के लिए परफेक्ट है, जिसमें से MG Comet EV आपको अच्छी है, लेकिन अगर आपको सिटी से बाहर भी जाना होता है, तो आपके लिए MG Comet EV सही विकल्प नहीं है, क्योंकि इसे बार बार चार्जिंग करना पड़ेगा, तो ये दोनो कार आपको अगर सिटी से बाहर जाना पड़ता है तो इसके लिए ये नहीं है क्योंकि MG आपको 230 किलोमीटर का रेंज देगी, और टाटा की ये कार 250 किलोमीटर का रेंज देगी, लेकिन टाटा tiago में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है,अगर तब भी आपको लेना है, तो आप इन दोनो कारो में से एक कोई ले सकते है, MG का कीमत लगभग 8 लाख रुपया स्टार्टिंग कीमत है, और टाटा Tiago का शुरुआती कीमत लगभग 8.70 लाख रुपया है, तो आप अपने अनुसार देख लीजिएगा कि कौन सा हमारे लिए बेहतर है.

आपके ऑफिस के लिए इसमें से कौन सी कार हो सकती है?

आपके ऑफिस के लिए बात करे तो इन पांचों कारों में से आपके लिए Tata Tigor EV और Tata Nexon Ev अच्छा है, ये दोनो कार आपके फैमिली के लिए भी अच्छा क्योंकि इनको 5 - स्टार और 4 -स्टार का रेटिंग मिला है जो बहुत ही अच्छा रेटिंग मिला है,
  •  Tata Tigor EV: ये एक सेडान कार है, जिसमें आपको इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर बहुत ही अच्छा दिया गया है, इंटीरियर में आपको आराम के लिए कई सारे फीचर्स दिए गए है, ये कार आपके अधिकांश चीजों को पूरा कार सकती है, अधिक रेंज, लक्जरी फील, आरामदायक और आकर्षण डिजाइन आपके फैमिली के सेफ्टी भी बहुत अच्छा मिल रहा है, लेकिन इसमेर केवल 5 सीट दिए गए है, अगर आपका फैमिली छोटी है, तो आपको इस कार को ले सकते है.
  • Tata Nexon EV: ये एक एसयूवी कार है, जो ये सभी कारों से अलग और सबसे लोकप्रिय कार है, इस कार ने 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त किया है, जो इन सभी कारों में से ये कार बेस्ट होगी, ये कार मिड साइज की है, जो सिटी के लिए और दूर ट्रैवल करने के लिए बहुत अच्छी कार है, और ये कार  सभी कारों से हर चीज में आगे है, इसका डिजाइन,कंफर्ट, रेंज सभी चीजों में आगे है, इसी लिए ये कार सबसे लोकप्रिय है, लेकिन इसका कीमत थोड़ा ज्यादा है, लेकिन ये कार लगभग 450 किलोमीटर का रेंज देती है, जो मैं आपको सजेस्ट करूंगा, अगर आप इसको अफोर्ड कर सकते है, तो आप इसे ले सकते है, अगर नहीं तो आप MG को ले सकते है वो भी बहुत अच्छी है.

  • क्या इसमें से ट्रैवलिंग के लिए कोई कार है या नहीं?

आपको मै सीधे बता देता हु, की अगर आपको दूर दूर जाना होता है, तो आप टाटा nexon ev या Tata Tigor Ev और punch EV को ले सकते है, क्योंकि इनका रेंज अधिक है, Tata Nexon Ev का रेंज लगभग 450 किलोमीटर है और Tigor EV का लगभग 300 किलोमीटर और Punch EV भी लगभग 300 किलोमीटर का ही रेंज निकल कर देती है, जिनमें फास्ट चार्जिंग भी है, तो आप इन दोनो कारो को देख सकते है.


इसमें से कौन सा कार कम मेंटनेंस और कम कॉस्ट वाली कार कौन है?

अगर आपको कम कीमत में मेंटीनेंस और कभी कभी मेंटनेंस करना हो, तो आप MG Comet EV और Tata Tiago Ev को देख सकते है, जो दोनों अफोर्डेबल भी है, एक बार सर्विसिंग चार्ज 2,000 से 2,500 रुपए तक होगी, तो आप इन दोनो में से देख सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ